लखीमपुर खीरी/कल दिनांक 08.03.21 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष् में खीरी जिले में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत हरद्वाहि गाँव मे पशुपालन विभाग द्वारा ASCAD योजना पोषित जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । डॉ अवधेश पटेल पशुचिकित्सा धिकारी सिंगाही/निघासन ने नारीशक्ति को प्रणाम कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया , कार्यक्रम में गलैंडर्स बीमारी जो कि घोड़ों की जानलेवा बीमारी है , बर्डफ्लू , जापानीज इन्सेफलाइटिस, के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। किसान क्रेडिट कार्ड, पशु बीमा की जानकारी ,सभी उपस्थित पशुपालकों से जानवरों में टैग लगाने,टीकाकरण कराने, पालीथिन ,ऑक्सीटोसिन का प्रयोग न करने, पराली न जलाने ,गौवंश को खुला न छोड़ने का आग्रह किया। कार्यक्रम में मोहन सिंह (LEO) ,डॉ संजय वर्मा, लक्ष्मीनारायन वर्मा,बबलू पांडेय,मनोज ,दीपचंद,दिनेश, नरेंद्र, सोनू आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया
पवन कश्यप ब्लॉक संवाददाता निघासन लखीमपुर खीरी