🌑ज़िला फिरोजाबाद/शीत काल और सघन कुहरे के मद्देनज़र रात्रि क़ालीन पुलिसिंग को और भी अधिक सुदृढ़ करने पर दिया ज़ोर।
🌑कलुआ गैंग के बदमाशों की धरपकड़ कर पूरे गैंग को ज़मींदोज़ करने पर दी एसएसपी अजय कुमार की टीम को शाबाशी।
🌑आगामी चुनौतीपूर्ण पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ़ूल प्रूफ़ तैयारी करने, रणनीति बनाने हेतु दिए दिशा निर्देश।
🌑 लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण करने हेतु तय की डेड लाइन। कहा फ़रवरी के अंत तक कोई भी पुरानी विवेचना शेष न बचे।
आज का अपराध न्यूज़।
ब्यूरो रिपोर्ट/ फिरोजाबाद।