जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र नगला खंगार में यह घटना हुई थाना क्षेत्र मक्खनपुर का रहने वाला युवक इसहाक पुर से अपनी बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था अचानक से एक अज्ञात वाहन ने इंदरगढ़ के पास कुलदीप सिंह यादव निवासी थाना क्षेत्र मक्खनपुर के टक्कर मार दी टक्कर लगने से कुलदीप सिंह यादव निवासी मक्खनपुर क्षेत्र जमीन पर गिर गया सड़क के किनारे लोगों ने उसे पड़ा देख उसको आनन-फानन में अस्पताल भेजा अस्पताल में उसे चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया इस घटना की जानकारी जब परिवार वालों को ही तो परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।
रविंद्र सिंह बॉबी आज का अपराध न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद।