जिला मैनपुरी के थाना क्षेत्र किशनी के शमशेर गंज नगला दनू सुबह अपनी बच्ची से समय पूछ कर दिशा मैदान के लिए गया हुआ था तभी गांव के किनारे एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गांव वाले लोग जब उधर दिशा मैदान के लिए गए तो पेड़ पर लटका देख व्यक्ति को दंग रह गए गांव वालों को सूचना दी सभी लोग एकत्रित होकर पुलिस को सूचित किया गया पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया घरवालों के रो रो कर बुरा हाल है अभी तक घटना की जानकारी का पर्दाफाश नहीं हो पाया है।
डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता