ज़िला उन्नाव-आमनें-सामनें दो बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत।
बाइक सवार था एक युवक।
दूसरी बाईक पर सवार थे पिता और पुत्र।
बाइक पर सवार अधेड़ पिता हुए घायल टूटे हाथ और पैर।
बाइक चालक पुत्र हुआ गम्भीर रूप से घायल।
घायलों को कराया गया सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती।
गम्भीर रूप से घायल यूवक को सीएचसी से ट्रामा सेंटर लखनऊ किया रेफर।
ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान घायल यूवक की हुई मौत।
मृतक बांगरमऊ नगर का था निवासी।
पुलिस नें शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल।
बांगरमऊ नगर के हरदोई-उन्नाव मार्ग की घटना।
रिपोर्ट मोहम्मद इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव