दिनांक 19 फरवरी 2019 को देर शाम तक सोशल वेलफेयर ट्रस्ट दिलदार नगर का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें सम्मान समारोह, भाषण प्रतियोगिता का प्रोग्राम के साथ मोमेन्टो व अलीम अवार्ड 2019 व हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 75 छात्रओ को मेडल व सार्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया । भाषण प्रतियोगिता में पांच स्कूल के बच्चीओ ने भाग लिया जिसका टापीक था समाज में शिक्षा का महत्व, जिसमें प्रथम 1st एम हलीमा पब्लिक स्कूल जामानिया, दितीय 2nd वीर अब्दुल हमीद विद्यालय जामानिया , तीतय 3rd फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज दिलदार नगर, चौथा 4th मदरसा तहफीजुल कुर्आनुल करीम देवैथा, पाचवा 5th क्यूँ इ सी उसिया , सभी छात्राओं को सिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया । समाज में अलग अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को अलीम अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया जिसमें अदब के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डाक्टर फरीद अहमद खान ‘सफक, समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुस्लिम रज़ा खान, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर खान जियाउद्दीन कासिम ‘कुसुम, व गुलाम मजहर खान, दिव्यांग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुश्ताक अहमद को सम्मानित किया गया । आये सभी अतिथि व पत्रकार को प्रशस्ति पत्र मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया जिसमें एडवोकेट नजीर अंसारी पटना हाईकोर्ट मुख्य अतिथि, कुसुम यादव साक्षी ग़ाज़ीपुर विशिष्ट अतिथि, इंदरासन यादव पत्रकार अमर उजाला, अभिषेक दैनिक जागरण, ऐनुद्दीन हिन्दुस्तान, शौकत खान इंकलाब, मारूफ खान पोर्टल, शहजाद खान पोर्टल, नसीम रज़ा ख़ाँ, तौकीर खान, आफताब अजहर नदवी, रियाज अहमद समीर, अफरोज अहमद,अमजद खान आदि खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया जिसमें अब्दुल सलाम खान, तौकीर अंसारी, निलेश यादव इस प्रोग्राम संचालन खान जियाउद्दीन कासिम ने किया अध्यक्षता डाक्टर फरीद अहमद खान ने किया खास मौजूदगी रही अबुबकर खान बेचन, इमरान खान, इनामुलहक अंसारी, इमरानुल हक , कलीम नेता, आदि मौजूद रहे
सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के डायरेक्टर डाक्टर वसीम रज़ा का कहना स्वरोजगार से जोड़ने समाज सशक्त करने के साथ भाइचारा को बढ़ावा देना की जरूरत है सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एक सामाजिक संस्था है जो कई मिशन पर कार्य कर रही महिला हुनर रोजगार मिशन, मानव सड़क सुरक्षा मिशन एवं बाइकर बचाओ मुहिम, दिव्यांग हुनर रोजगार मिशन, नशा मुक्ति, आओ स्कूल चलें अभियान, शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ समाज को जागरूक करते हुए रोजगार जैसे कई मिशन पर कार्य कर रही है।
आज का अपराध न्यूज़
गाजीपुर जनपद से शहजाद खान की विशेष रिपोर्ट