जिला बलरामपुर फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड-19 टीकाकरण के तहत पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति द्वारा टीकाकरण स्थल रिश्ता दरबार में पहुंचकर समस्त निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए टीकाकरण करवाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त फ्रंटलाइन वर्कर जिनका नाम टीकाकरण सूची में है, अवश्य टीकाकरण करवाए जाने की अपील की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इस दौरान टीकाकरण स्थल रिश्ता दरबार में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सादर नागेंद्र नाथ यादव, तहसीलदार बलरामपुर सहित कलेक्ट्रेट कर्मचारी व राजस्व कर्मचारियों, पुलिस कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण करवाया गया।
ब्यूरो चीफ संतोष गुप्ता जिला बलरामपुर