ज़िला मैनपुरी/शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे पर लोहड़ी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है सिख समाज के लोगों ने संगीत कीर्तन आयोजन किया तो वही लोहड़ी को आहुति देकर परिक्रमा करते हुए खील मूंगफली तेल से पूजन किया इसी दौरान लोग ढोल नगाड़े पर थिरकते भी नजर आए सिख समाज में लोहड़ी के पर्व पर पारंपरिक पहनावा और पकवान बनाए जाते हैं तो वही नववधू और बच्चे की पहली लोहड़ी बेहद खास मानी जाती है लोहड़ी के मौके पर ,केयर सिंह, दलजीत अंकित अरोरा ने सभी को लोहड़ी की बधाई दी
रिपोर्टर अमित कौशिक
आज का अपराध न्यूज़
मंडल प्रभारी आगरा
9359816032