ज़िला फिरोजाबाद/थाना सिरसागंज चौकी अराव ग्राम भारोल में बाईपास पर बंबा की पुलिया का कार्य चल रहा था ठेकेदार की लापरवाही से बंबा की पटरी फटने से करीबन 200 बीघा आलू व गेहूं की चल डूब कर नष्ट हो गई जिससे किसान बर्बाद हो गया रात को हाथ में टॉर्च पकड़ कर गायों की रखवाली करके किसान ने फसल तैयार की थी ठेकेदार की जरा सी लापरवाही से बंबा कट गया और किसान के अरमानो पर पानी फिर गया और किसान बर्बाद हो गया बर्बाद हुए किसानों के नाम गिरीश चंद, सोन वीर सिंह, अनिल,बृज किशोर, माया देवी, गोरेलाल, धर्मेंद्र, पंचम सिंह, नीरज, दिमान, मुखराम, हर प्यारी, रजनीश, प्रमोद, अनिरुद्ध देवेंद्र, अंगद सिंह, राहुल, कमल, आदि लोगों की फसल डूब कर नष्ट हो गई
आज का अपराध न्यूज़
रिपोर्टर अजय कांत
ब्लॉक अराव फिरोजाबाद
96 34 82 43 61