ज़िला उन्नाव/स्थानीय कृषि रक्षा इकाई प्रभारी देवी सिंह के नेतृत्व में नगर के रामलीला मैदान में कृषि गोष्टी का आयोजन किया गया।जिसमें इस कार्यक्रम की शुरुवात सासंद साक्षी महाराज द्वारा फीता काटकर की गई तथा लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के हितों में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकास डाला गया।तथा बांगरमऊ बिधायक श्रीकांत कटियार द्वारा किसान सम्मान निधि सहित कई लाभकारी योजनाओं को बताते हुए सरकार को किसान हितैषी बताया गया।तथा गोष्टी के माध्यम से कार्यक्रम में आये सभी किसानों को कृषि इकाई के जिम्मेदारों द्वारा लाभ पाने के तरीके बताए गए।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रावेंद्र सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष रामनरेश कुशवाहा, मेलारामकुर प्रधान जितेन्द्र सिहं बांगरमऊ क्रषि प्रभारी आलोक सिहं , खण्ड विकास अधिकारी मनीष कुमार,ए डी ओ श्रीमनलाल कुरील,अरविंद सिंह,अजय तिवारी, व कई क्षेत्रीय निवर्तमान ग्राम प्रधान व किसान मौजूद रहे।
आज का अपराध न्यूज़।
विजय बहादुर सिंह उन्नाव।