उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद दिव्यांग एवं पीड़ितजनों की सेवा में 36 वर्षो से समर्पित नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर एवं माथुर वैश्य मंडलीय परिषद, फिरोजाबाद मण्डल, फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड फिरोजाबाद तथा माथुर वैश्य इण्टरनेशनल द्वारा विशाल निःशुल्क अंगविहीन दिव्यांगों के कृत्रिम अंक (कटे हाथ-पांव) माप एवं राशन वितरण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर कार्यक्रम में आने वाले अंगविहीन लोगों के कृत्रिम अंगों को लेकर उनकी माप भी की गई तो वहीं 36 गरीब लोगों को राशन वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
कार्यक्रम को लेकर माथुर वैश्य फिरोजाबाद मण्डल सचिव, माथुर वैश्य इंटरनेशनल 2021 के गर्वनर एवं फिरोजाबाद क्लब सदस्य शंकर गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि इन तीनों संस्थाओं व उदयपुर नारायण सेवा संस्थान के सहयोग से एक विकलांग अंग वितरण कैम्प लगाया गया है इसको लेकर जितने अंगविहीन लोग हैं उनका कृत्रिम अंग को लेकर माप लिया जा रहा है और उनको 15 दिन बाद अगले महीने 14 फरवरी को अंग प्रदान किये जायेंगे। साथ ही आज 36 गरीब परिवारों को एक माह का राशन वितरण किया जा रहा है। प्रतिमाह उन परिवारों को एक साल तक मिलता है, अपील है इसको लेकर जो भी भाई सहयोग देना चाहें वह उनसे या क्लब अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, मंडल अध्यक्ष व एमवीआई गवर्नर एडवाइजर से संपर्क कर लें जो भी सहयोग दें। कार्यक्रम के दौरान नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, शिविर प्रभारी मुकेश गुप्ता मामा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर सतीश चंद्र राठौर
आज का अपराध न्यूज़
जिला क्राइम फिरोजाबाद
90 12065 619