बताते चलें जनपद महाराजगंज के निचलौल रेंज बैठवलिया बीट से मुखबिर की सूचना पर फॉरेस्ट विभाग की टीम और सशस्त्र सीमा बल पथ लावा की टीम द्वारा नाव पर लदा 138 बंडल वेत पकड़ा गया । समय रात 12:00 बजे की बताई जाती है जिस पर फॉरेस्ट विभाग और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम द्वारा नाव सहित बेत को पकड़ लिया गया वही बेत तस्कर कुहरे और अंधेरी रात का फायदा उठाते हुए बेंत सहित नाव को नदी में छोड़कर मौके का फायदा उठा लिए जिसमें फॉरेस्ट विभाग के रेंजर दिनेश तिवारी, डिप्टी रेंजर बीके तिवारी ,वन दरोगा प्रेम लाल यादव, वनरक्षक मारकंडे पांडे, वाचर विजयी, सहित सशस्त्र सीमा बल की टीम भी रही बेत और नांव को डोमा में अनुरक्षित कर दिया गया है ।आइए दिखाते हैं एक दृश्य।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्र की खास रिपोर्ट।