जिला मैनपुरी करहल के कुर्रा थाने से चंद कदमों की दूरी से खड़ी पिकअप हुई चोरी देर रात अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम , जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप,मच गया छानबीन करने में जुट परिजन पीड़ित धर्मेंद्र यादव ने थाना पुलिस को तहरीर दी थाना कुर्रा पुलिस ने तहरीर के आधार पर शुरू की अपनी कार्रवाई पूरा मामला कुर्रा थाना के सामने का है।
रिपोर्टर डॉ गिरीश शाक्य
आज का अपराध न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ मैनपुरी
8077638288