मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिलाओं की समस्याओं को सुनकर कराया गया निदान।
महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र एवं सहायता हेतु ‘‘हक की बात मुख्य विकास अधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा अपने मन की बात मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत से उनके मोवाइल नम्बर के माध्यम से शेयर की गई। मुख्य विकास अधिकारी निवास मिश्र ने सभी महिलाओं की समस्या को सुनकर उनका निदान कराया गया।द्धारा । ‘‘हक की बात’’ कार्यक्रम में कुल 28 फोन काॅल । इसमें अधिकांश घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, छात्रवृत्ति, आवास, शौचालय एवं राशन कार्ड से सम्बन्धित आदि शिकायत आई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी पाठक, सुवर्णा पाण्डेय, महिला कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
रि. योगेश गुप्ता। आज का अपराध व्यूरोचीफ जनपद पीलीभीत