जिला मैनपुरी के थाना क्षेत्र बिछमा नगला देवी गांव के किनारे रखे हुए उपलोंका बिटौरे मैं लगी जोरदार आग से गांव में अफरा-तफरी मच गई लोग बाल्टी ट्रैक्टरों में ड्रम रखकर बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था बात करने के दौरान
महिला का कहना है बड़ी मुश्किल से मेहनत करके उपलों को रखा था अब कैसे गुजारा होगा सिलेंडर भी महंगा है गांव के रमेश जोगिंदर आदि लोगों ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है जिससे गरीब का खाना बनाने का भरण पोषण हो सके
रिपोर्टर
डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता मैनपुरी