ब्रेकिंग
लखीमपुरखीरी
नर कंकाल के मामले को हजम कर गये जिम्मेदार 22 दिसम्बर को सिंगाही थाना क्षेत्र के लठौहा जंगल में लोगों के द्वारा देखा गया था नर कंकाल सूत्रों के मुताबिक मौके पर पहुची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर बगैर पीएम करवाये वहीं दूसरी जगह मिट्टी में दफना दिया वहीं उत्तर निघासन रेंज के डिप्टी रेंजर बता रहे मामला मेरे संज्ञान में नही है जबकि रेंजर ने ही अपने मोबाइल से पुलिस को दी थी सूचना यदि मोबाइल नम्बर का सीडीआर निकाला जाये तो हो सकता है बड़ा खुलासा!
जुम्मन अली
आज का अपराध न्यूज़
जिला लखीमपुर खीरी