उक्त उदगार आज दिनांक 30/1/2021 को नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ द्वारा आयोजित जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक में Catch the rain की लॉन्चिंग के अवसर पर श्री भरत कुमार मिश्र (जिला विकास अधिकारी) एवं श्री सचिन परियोजना निदेशक ( DRDA) के द्वारा विकास भवन के सभा कक्ष में कही गई। इससे पहले DDO श्री भरत कुमार मिश्र एवं श्री सचिन परियोजना निदेशक को बुके व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। DDO श्री मिश्र जी ने कहा कि हम सभी लोगों का दायित्व है कि सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के जैसे तालाब में पानी इकट्ठा किया जाता है, वो बेकार ना जाने दें। PD DRDA द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इससे पहले शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी जी के चित्र पर DDO, PD, LDM, DIO, DO PVD, AD PRO द्वारा माल्यार्पण किया गया व जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी द्वारा पुष्प अर्पित किए गए और उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया। जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी जी ने Catch the rain project के बारे में बताते हुए कहा कि जल शक्ति मंत्रायल भारत सरकार व नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पूरे भारतवर्ष में बड़े स्तर से आयोजित किया जा रहा है। सुश्री तन्वी जी ने बताया नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ के 5 विकास खंडों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उक्त विकासखंडों में निर्धारित प्रपत्र पर 10-10 गावों की सूची सम्बन्धित NYVs द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, श्री महीपाल सिंह (APA), युवा/युवती मंडल अध्यक्ष एवं सम्बन्धित वॉलंटियर्स ( प्रिंस, नगेंद्र, आलोक, संगीता, रूबी, अनीता, सुरेन्द्र, जुगेंद्र) उपस्थित थे। अंत में जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया ।।।
रिपोर्ट उपवेन्द्रकुमार राजपूत अलीगढ़