बंचित समाज के सम्मान से गदगद हुये सभी लोग, सराहना की ।
विविध आयोजनों संग धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, फहराया गया तिरंगा।
कासगंज।।श्री बालाजी शिशु निकेतन में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। पहली बार कोरोना महामारी से बचाव को लेकर इस बार प्रशाशन के दिशा-निर्देश के बीच जन गण मन की धूम रही सांस्कृतिक कार्यक्रमका आयोजन कराया गया। तिरंगा फहराकर देश की उन्नति और उसकी रक्षा का संकल्प लिया गया। इस के बाद राष्ट्रगान हुआ। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।छात्र छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा हदोस्ता हमारा का तराना गया। भारत माता की जय, वन्दे मातरम, देश के अमर शहीदों के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधालय में बच्चों ने गीत ओर न्रत्य प्रस्तुत किया। अतिथिगणों के द्वारा छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया गया। छात्र – छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। राष्ट्रगान के बाद छात्र – छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्तिमय बना दिया। दिल दिया है जान भी देगें ए वतन तेरे लिए’ देशभक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर सभागार को देशभक्ति माहौल से सराबोर कर दिया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वही स्कूल के छात्र छात्राओं को मिष्ठान्न व बिस्कुट वितरण किए गए। पूजा किन्नर जिला अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण कर देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों को नमन किया इनके साथ इनके समाज के अन्य साथी गुंजन चोहान,काजल कुमारी ,कनक,सुनेना, राजू ओर आफाक ने महफिल मैं अपनी प्रस्तुति दे कर समा बांध दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्या सीमा कश्यप ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्ति के जीवन से अवगत कराया गया। इस महा पर्ब पर लोकेश पचोरी, कुमारी शीबी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट उपवेन्द्रकुमार राजपूत