फतेहपुर चौरासी उन्नाव/बताया जाता है कि मृतक के पास काफी धन था जिसको हथियाने के बाद उसके साथियों ने ही पहले घर से अपहरण किया और फिर हत्या करके कल्याणी नदी में छुपा दिया इस बीच पुलिस में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद कुछ दिन शांत रहे और हत्यारों में एक पुलिस के साथ ही मिलकर उनकी खोजबीन कराता रहा विश्वस्त सूत्रों से पुलिस का शक उस पर गया और जब पुलिस ने पुलिसिया हथकंडे अपनाकर पूछताछ की तो सारा राज खुद कर सामने आ गया और 15 दिन पूर्व से गायब शारदा सिंह पुत्र नवरंग सिंह मोहल्ला फिरोज नगर फतेहपुर चौरासी का शव थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने सोमवार दोपहर बाद कल्याणी नदी पखरापुर गाँव के पास कल्याणी नदी में पानी में गड़ा बरामद कर लिया। घटना को अंजाम देने संतोष और सर्वेश नाम के व्यक्तियों के नाम का खुलासा हुआ है ।जिनकी निशानदेही पर लाश बरामद हुई है। बताते हैं उक्त दोनों मृतक के साथी थे और मृतक का काफी धन जमीन की खरीद-फरोख्त के बहाने हड़प लिया था। जिसको हजम करने के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव।