जिला मैनपुरी मैं आबा बाग कॉलोनी में अफसरों के घरों में चोरी करने वाला विनोद पुत्र राम सिंह को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के साथ गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से एक पिस्टल भी पुलिस के हत्थे चढ़ी है अविनाश पांडे पुलिस अधीक्षक ने कहा है यह सरगना कई अफसरों के घर पर बड़ी बड़ी वारदातों ब ठगी करने में कामयाबी रहता था पुलिस काफी दिन से इस शख्स की तलाश में थी जो आज पुलिस के हत्थे चढ़ हीगया यह सक्स एलएलबी कर रहा था इसके पास से काफी जेवरात भी बरामद किए हैं।
डॉक्टर संतोष कुमार चौहान आज का अपराध न्यूज़ जिला संवाददाता मैनपुरी