ब्रेकिंग न्यूज़
जिला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज ग्राम चंद्रपुरा साधन सहकारी समिति पर ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय गान द्वारा तिरंगा फहराया सभी क्षेत्र के बच्चे और साधन सहकारी समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे और किसानों को किसी भी सूरत में हमारी साधन समिति से परेशानी नहीं होनी चाहिए सभी लोगों ने समिति संचालक विश्राम सिंह का अभिवादन किया और भागीरथ और राजा राम अखिलेश मौके पर उपस्थित रहेऔर सभी लोगों को मिठाईयां बाट कर स्वागत किया
रिपोर्टर डॉ संतोष कुमार चौहान आज का अपराध संवाददाता मैनपुरी 96 3455 9975