गाभाना के गाँव कलुआ में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हर वर्ष की भातिं इस वर्ष भी कलुआ गाँव के मंशा देवी मंदिर में हनुमान की मूर्ति को सिंदूर लगा कर व चोला चढ़ाकर बजरंग दल कार्य कर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कार्य कर्ताओँ ने प्रसाद के तौर पर बूंदी बांट कर बच्चों व बड़ों को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से इस
कार्यक्रम को करते आ रहे हैं और यह बताया कि इसी तरह आगे भी करते रहेंगे कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर। दिनेश राजपूतखंड मंत्री बजरंग दल,अजय लोधी,हरीश राजपूत,पंकज,राजपूत,देवेश कुमार,अजय बघेल,गौरव बघेल,विपिन,कुमार, भूपेन्द्र कुमार,पंकज कुमार,नरसी कुमार,मोहित राजपूत,बंटी राजपूत, आदि लोग मौजूद रहेरिपोर्ट उपवेन्द्रकुमार राजपूत