लखीमपुर खीरी- दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग मैलानी खीरी के अंतर्गत किशनपुर वन्य जीव विहार की मैलानी रेंज की बीट संख्या 34 में प्राप्त सूचना के अनुसार भीरा मैलानी लोक निर्माण विभाग के मार्ग पर वाहन की टक्कर लगने से एक काकड़ (बार्किग डियर )की मृत्यु हो गई । टक्कर मारने वाले वाहन एवं अभियुक्त को अभिरक्षा में ले लिया गया है। वन्य जीव प्रतिपालक तौफीक अहमद एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी आर पी सिंह मैलानी द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया तथा उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर काकड़ के शव का परीक्षण किया गया उक्त काकड़ ( हिरन) के शव को मैलानी रेंज में सुरक्षित रखा गया मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी के निर्देशानुसार काकड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए आज आईवीआरआई बरेली भेज दिया गया है ।
नुरुद्दीन इंडिया हेड आज का अपराध न्यूज़ लखीमपुर खीरी 📱9140111179-9415519094