क्षेत्र के ग्राम माढापुर के मजरा हुसेपुर में आज दोपहर अज्ञात कारण से दो फूस के बंगलो में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी फेंक कर किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से करीब 50 हजार कीमत की गृहस्थी स्वाहा हो गई।
ग्राम हुसेपुर में आज रामसेवक पुत्र रामलाल और उमाशंकर पुत्र गजराज परिवार सहित खेतों पर थे। तभी अचानक रामसेवक के फूस के बंगले में अचानक आग लग गई। आग ने पड़ोसी उमाशंकर के बंगले को भी अपनी चपेट में ले लिया। ऊंची लपटें देखकर ग्रामीण दौड़े और बाल्टियों से पानी फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों बंगलों में रखा कपड़ा, अनाज व बर्तन सहित करीब 50 हजार कीमत की गृहस्थी जलकर खाक हो गई।घटना की सूचना सम्बन्धित लेखपाल को दे दी गई है।
रिपोट बिजयबहादुर सिंह उन्नाव