करहल मैनपुरी
दबंग ग्रामीणो को सीसी सडक पर पशुओ की चारा खाने बाली नाँदे बनाना पडा भारी/ शिकायत के आधार पर एसडीएम रतन वर्मा ने ध्वस्त कराया अबैध अतिक्रमण
जिला मैनपुरी करहल तहसील के अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर में अबैध अतिक्रमण करने पर मुकदमा दर्ज कर जेल जाने की बात सुन दबंग की उडी हबाइयाँ बचाब मे खुद अपने हाथो से नाँदो को तोडते दिखे अबैध अतिक्रमण करने वाले दबंग एसडीएम रतन वर्मा के इस सार्थक प्रयास पर ग्रामीण दिखे खासे खुश अन्य जागरूक युबाओ ने नादे तोडने मे दिया सहयोग । बताते चलें कि सीसी रोड पर दबंगो ने बना ली थी सडक पर ही नाँदे आबागमन मे हर दिन होता था भले लोगो का दबंगो से बिबाद होता रहता था।
उप जिला अधिकारी रतन वर्मा ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि गाँव मे सीसी रोड पर पुन अतिक्रमण नजर आया तो कडी कार्यबाही होगी ।
रिपोर्टर- डॉ गिरीश शाक्य
आज का अपराध न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ मैनपुरी
8077638288