उन्नाव
जिनमे से एक को बांगरमऊ अस्पताल में म्रत घोषित कर दिया
बताया जा रहा है कि थाना सफीपुर क्षेत्र के गांव फाजिलपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र मलकू अपने दोस्त पिंकू पुत्र रामजी निवासी नयागांव मल्लावां हरदोई व मुन्ना पुत्र अज्ञात निवासी बसहा नेवादा मल्लावां हरदोई तथा शिवकुमार पुत्र मेवालाल निवासी पखना ताल सफीपुर चारो साथी एक बाइक पर सवार होकर हरदोई के मल्लावां थानाक्षेत्र के गांव बसहा नेवादा से सफीपुर एक सादी कार्यक्रम में जा रहे थे।तभी बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र स्थित बांगरमऊ सण्डीला मार्ग पर गांव गोसवा के निकट सारदा नहर पुल के पास उधर से गुजर रहे पिकअप लोडर से उनकी टक्कर हो गयी इस घटना में सभी साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर सभी घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया।जहां डाक्टरो ने 23 वर्षीय सुनील पुत्र मलकू को म्रत घोषित कर दिया।पुलिस द्वारा म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
बॉक्स।
बीते ब्रहस्पतिवार की रात क्षेत्र में भीषण कोहरे का प्रकोप बना हुआ था जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात बारात जाते समय रास्ते मे आगे कुछ दिखाई ना देने के चलते ही हादसा हुआ।
जिन तीन साथियो को उन्नाव जिला अस्पताल रिफर किया गया था उसमे एक अौर साथी की मौत हो गई
रिपोट बिजय बहादुर सिहं उन्नाव