उन्नाव
सपा कार्यकर्ताओं ने नगर के अलग-अलग दो जगहों पर पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 118 वीं जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई । जयंती पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की।
नगर के नानामऊ तिराहे के निकट ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता दिवाकर के आवास पर सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन लाल दिवाकर ने पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे।वह हमेशा किसानों के हित के लिए सोचते थे और जब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे,तब भी किसानों के हित में कई कदम उठाए थे।उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने किसानों के लिए कई अभूतपूर्व काम किये ।सपा नेता श्री दिवाकर ने कहा कि आज केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का अन्नदाता परेशान हैं । अपनी जायज मांगो को लेकर हजारों की संख्या में किसान सड़को पर हैं।लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी सरकार किसानों की समस्या सुनने तक को तैयार नहीं । कार्यक्रम में पूर्व चन्द्रशेखर प्रधान, सन्त कुमार दिवाकर, आदि नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौ0 चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इसी क्रम में नगर के लखनऊ मार्ग चौराहे पर स्थित कांप्लेक्स में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं सपा नेता डॉक्टर मुन्ना अल्वी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाई गई । इस मौके पर डॉक्टर मुन्ना अल्वी ने कहां के पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णय अविस्मरणीय है । उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण करने वाले पटवारी पद को चौधरी चरण सिंह ने ही समाप्त किया था । इस मौके पर अमित यादव , जाहिद खां , रमेश यादव , प्रेम यादव , प्रमोद शुक्ला , राजेश यादव , रामनरेश सिंह व डॉ फिदा हुसैन आदि मौजूद रहे ।
रिपोट बिजय बहादुर सिहं उन्नाव