उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश चन्द्र मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला श्री देवेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.01.2021 को एसओ संजय सिंह मय उ0नि0 विजय गोस्वामी मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व घुमंतु/बाबरिया गिरोह के दौरान स्टेट बैंक आँफ इण्डिया ब्रांच श्रीनगर पचोखरा के सामने से मु0अ0सं0 412/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नारखी में वांछित एक नफर अभियुक्त बलवीर बंजारा पुत्र लक्षिया बंजारा निवासी डेरा बंजारा फतेहपुरा पोस्ट कोटला थाना नारखी फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-
1. बलवीर बंजारा पुत्र लक्षिया बंजारा निवासी डेरा बंजारा फतेहपुरा पोस्ट कोटला थाना नारखी फिरोजाबाद
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 059/2020 धारा 379/411 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 412/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. एसओ संजय सिंह थानाध्यक्ष थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 विजय गोस्वामी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 179 वीरेन्द्र सिंह थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
रिपोर्टर सतीश चंद्र राठौर
आज का अपराध न्यूज़
जिला क्राइम फिरोजाबाद
90 12065 619