महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील के ग्राम सभा सेवतरी बाजार के एक विद्यालय के
महराजगंज। नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी स्थित भीमराव अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र मणि त्रिपाठी पर गांव की ही रसोइया पद पर कार्यरत ममता वर्मा ने मानदेय रोकने तथा रिश्वत मांगने का आरोप लगाई है।
पीड़ित ममता वर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है कि लाॅकडाउन से ही प्रधानाचार्य जितेंद्र मणि त्रिपाठी मानदेय रोक लिए हैं तथा मांगने पर कहते हैं कि वेतन पाने के लिए रिश्वत देना होगा क्योंकि यह रिश्वत हमें जिले के अधिकारियों को भी देना पड़ता है अगर पैसे नहीं दोगी तो तुम्हारा मानदेय रोका जाएगा तथा जितना जल्दी तुम रिश्वत दोगी उतना जल्दी तुम्हारा मानदेय भी आ जाएगा। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश था कि लाॅकडाउन में किसी भी दशा पर किसी का वेतन नहीं रूकना चाहिए और न ही किसी प्रकार का कोई कटौती नहीं होना चाहिए। लेकिन सरकार के कुछ नुमाइंदे योगी सरकार के आदेशों को दरकिनार कर खुलेआम धनउगाही करने में लगे हुए हैं। सरकार द्वारा मोटा वेतन पाने के बाद भी प्रधानाचार्य द्वारा गरीब रसोइया पर इस प्रकार का प्रताड़ना काफी निंदनीय है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानाचार्य जितेंद्र मणि त्रिपाठी खुद महीने दो महीने में एक बार आते हैं जो पैरा टीचर के सहारे डॉ भीमराव अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय का संचालन करवा रहे हैं ऐसे में गरीब रसोइया का वेतन रोकना तथा उससे रिश्वत मांगना अत्यंत दुखद बात है। जिसको लेकर पीड़ित रसोइया ममता वर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
आज का अपराध न्यूज ब्यूरो प्रमुख महराजगंज से रामसागर मिश्र की खास रिपोर्ट।