सपा नेत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ ) अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ व पूर्व सांसद प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर ने धनीपुर ब्लाक के गाँव याकूतपुर में नुक्क्ड़ सभा कर
अंतराष्टीय महिला दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज 08 मार्च के दिन सामाजिक, राजनीति और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जिससे महिलाओं को उनकी शक्ति व अधिकारों का
वास्तविक ज्ञान हो. हनारे देश में निर्धन व बेसहारा महिलाएं आज भी जीवन को एक यातना की तरह व्यतीत कर रही हैं इस सबका कारण अशिक्षा व् क़ानून के प्रति सजगता की कमी है. पढ़ी लिखी जागरूक महिलाओं, सरकारी व गैर सरकारी संघठनो को ग्रामीण व् बेसहारा महिलाओं के बीच उनके अधिकारों से सम्बंधित कानूनों पर चर्चाएं/गोष्ठियां करने से महिलाओं की स्थिति में सुधार आ सकता है. इस दौरान ओमवती, चित्रा देवी, द्रोपा, सोनदेवी, रामबेटी, गीता, पूजा, सरोज, गोमती, प्रेमवती, चंद्रवती, रेनू, मधु, मंजू, रेशमा, डिम्पल, रीना, प्रवेश देवी इत्यादि उपस्थित थी.
रिपोर्ट उपवेन्द्र राजपूत अलीगढ़