ज़िला प्रयागराज/राम सरन धाम में धूमधाम से खिचड़ी मनाई गई और ठंड को देखते हुए डॉ विजय सिंह पटेल के कर कमलों द्वारा और मौके पर मौजूद रहे सोरांव के तहसीलदार अजीत कुमार आर आई आदर्श आर आई कपिल मिश्रा आर आई जयप्रकाश और उदय सिंह पटेल जिलेदार पटेल पूर्व प्रधान भाई लाल पटेल और समस्त ग्रामवासी भी मौजूद रहे और गरीबों को असहाय लोगों को रजाई बटे गए और लड़कियों को दुपट्टा बटे गए और पत्रकार को पेन डेयरी से सम्मानित किए भी किए गए
रिपोर्ट दिनेश मौर्य मऊआइमा प्रयागराज