ब्रेकिंग न्यूज फिरोजाबाद
उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद आज सुबह थाना सिरसागंज क्षेत्र हाईवे बाबा की शाला पर हुए सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए जिन्हें आगरा रैफर करने की तैयारी की जा रही थी।मृतक का नाम 30 वर्षीय सुमित पुत्र मुन्ना सिंह निवासी जायगा थाना रामपुरा जालौन बताया गया। वहीं तीनों घायलों के नाम अजय पुत्र बलबीर सिंह निवासी बसंतपुरा जिला भिंड और प्रदीप पुत्र जय बहादुर निवास हैदलपुरा, थाना माधवगढ़ जालौन और टिंकू पुत्र जंग बहादुर निवासी माधवगढ़ बताए गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया वहीं शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। घायल टिंकू ने बताया हम नोयडा से चले थे फ़िरोज़ाबाद में हाइवे रोड पर आगे जा रहे ट्रक ने अचानक से वाहन मोड़ दिया था जिसे बचाने को काफी ब्रेक लगाए पर फिर भी वाहन की टक्कर हो गई। हमारा एक साथी डेथ हो गया।
रिपोर्टर सतीश चंद्र राठौर
आज का अपराध न्यूज़
जिला क्राइम फिरोजाबाद
90 12065 619