उतरौला (बलरामपुर)
मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने शनिवार को कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। अपराध पंजिका का निरीक्षण करने के साथ जन शिकायत व महिला हेल्पलाइन में आने वाली शिकायत पंजिका का निरीक्षण किया। शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला बदर अपराधियों की सक्रियता की जांच नियमित रूप से करने व गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों की संपत्ति की जब्ती की प्रगति की समीक्षा की। प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद यासीन खां ने बताया कि पूर्व विधायक व गैंगस्टर एक्ट में जेल में निरुद्ध आरिफ अनवर हाशमी की लगभग साठ करोड़ रुपयों की चल अचल संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। विभिन्न न्यायालयों से जारी वारंट व सम्मन के पंजिका का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि अवैध शराब व अवैध आतिशबाजी की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मेस, बैरक व थाने के भीतर की सुविधाओं का भी जायजा लिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनरायण, उमेश सिंह, खादिम सज्जाद, संदीप कुमार समेत सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
संवाददाता संतोष कुमार गुप्ता जिला बलरामपुर