उन्नाव
गौरतलब हो नगर के मुख्य हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित जौक नगर निवासी मुस्तफा कमाल फातमी उर्फ जौक़ मियां पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे जिनका आज आकस्मिक निधन हो गया।उनके निधन से स्थानीय लोगो में शोक की लहर दौड़ गयी।वह प्रतिष्ठित ब्यक्तित्व रखते थे तथा उनके नाम से ही एक मोहल्ले का नाम जौक नगर पड़ा वह करीब 80 वर्ष के थे।
रिपोट बिजयबहादुर सिंह उन्नाव